New Delhi News: सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय ने सोमवार को नयी दिल्ली में महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) के रूप में कार्यभार सम्भाल लिया है। उन्होंने पैथोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल की है और वह नयी दिल्ली के एम्स से ऑन्को पैथोलॉजी में सुपर स्पेशलाइज्ड हैं।
फ्लैग ऑफिसर को 30 दिसम्बर, 1986 को सेना चिकित्सा कोर में कमीशन दिया गया था। प्रतिष्ठित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय पुणे की पूर्व छात्रा कविता सहाय आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल तथा बीएचडीसी में प्रोफेसर और लैब साइंसेज विभाग की प्रमुख रही हैं। वह पुणे के सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी विभाग में भी प्रोफेसर रही हैं। यह पदभार सम्भालने से पहले वह आर्मी मेडिकल सेंटर की पहली महिला कमांडेंट थीं। वह सेना चिकित्सा कोर की कर्नल कमांडेंट के रूप में चुनी जानेवाली पहली महिला अधिकारी हैं। उन्हें 2013-14 में फिलाडेल्फिया, यूएसए से मेडिकल शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रतिष्ठित फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ इंटरनेशनल मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च फेलोशिप से सम्मानित किया गया था। विशिष्ट सेवा के सम्मान में फ्लैग ऑफिसर को 2024 में सेना पदक और 2018 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2008 और वर्ष 2012 में दो बार सेना प्रमुख और 2010 में जीओसी-इन-सी (डब्ल्यूसी) की ओर से उनकी सराहना की गयी है।
वाइस एडमिरल कविता सहाय ने डीजी चिकित्सा सेवा (नौसेना) का कार्यभार सम्भाला
Share this:
Share this: