Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजीव गांधी विवि के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

राजीव गांधी विवि के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

Share this:

Itanagar news : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को रोनो हिल्स, दोईमुख स्थित राजीव गांधी विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उनके साथ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति ने राजीव गांधी विश्वविद्यालय के सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी और भारत के भविष्य को आकार देने और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आदर्शों को आगे बढ़ाने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक होने के नाते वे भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी निभायेंगे। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि ज्ञान इकट्ठा करते हुए सीखते रहो, हो सकता है कि सीखने के दौरान आप कुछ समय के लिए असफल हो जायें, लेकिन हार न मानें। इस दौरान उपराष्ट्रपति कुलाधिपति एवं उपकुलपति पुरस्कार के विजेता दो छात्रों को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया। इससे पहले उन्होंने एक पेड़ भी लगाया और सभी को मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की सलाह दी।

Share this: