Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया ऑर्डनेंस फैक्टरी में छह दिन पूर्व यानी बीती 22 अक्टूबर को हुए धमाके के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धमाके के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसके नीचे “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखा हुआ था। यह वीडियो जिस अकाउंट से शेयर किया गया है। उसका यूजर नेम ‘लव पाक आर्मीज’ है। इस वीडियो के वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयींं और इस मामले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच के दायरे में लिया गया है।
पाकिस्तान जिंदाबाद नामक पेज से खमरिया फैक्टरी ब्लास्ट का वीडियो वायरल होने की बात सामने आने पर साइबर सेल ने इसे जांच में ले लिया है। इसके साथ ही केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में खमरिया फैक्टरी में हुए धमाके को लेकर कुछ तथ्य सामने आए, जिससे उनके कान खड़े हो गये हैं। सुरक्षा एजेंसी के सामने यह बात आयी है कि बीती 22 अक्टूबर को इस बम धमाके के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो डाला गया था, जिसके नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था।
एजेंसी वीडियो के नीचे लिखे कोड तलाश रही है
पाकिस्तान जिन्दाबाद के नाम से संचालित सोशल मीडिया के अकाउंट में घटना दिनांक का ही ऑर्डनेंस फैक्टरी के बाहर का वीडियो शेयर किया गया है और उसमें अंग्रेजी भाषा में सांकेतिक रूप से कुछ लाइन भी लिखी गयी हैं। इसके अलावा भी सांकेतिक भाषा में कुछ लिखा गया है। पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां इन शब्दों का अर्थ और इसमें अगर कोई कोड छिपा है, तो उसकी तलाश कर रही हैं।