Ranchi News: उत्कर्ष सिंह के शानदार शतक एवं कुमार कुशाग्र के अर्धशतक की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत जयपुर में खेले गए एक मैच में गोवा को 31 रनों से हरा दिया।
इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 320 रन बनाए। उत्कर्ष सिंह ने दो छक्के एवं सात चौके की मदद से शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि कुमार कुशाग्र ने एक छक्के एवं आठ चौके की मदद से 78, ईशान किशन ने दो छक्के एवं चार चौके की मदद से 48 एवं एआरडी भारद्वाज ने 21 रन बनाए । उत्कर्ष सिंह एवं कुमार कुशाग्र ने तीसरे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी निभाई ।
गोवा की ओर से मोहित रेडकर, फेलिक्स अलेमर व बिजेश प्रभु देसाई ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गोवा ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 289 रन बनाए। गोवा की ओर से दर्शन मिशाल ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए नाबाद 151 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। मगर वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो सके । उसने आठ छक्के एवं 14 छक्के चौके लगाए। इसके अलावा मोहित रेडकर ने दो छक्के में सात चौके की मदद से 61 एवं कश्यप बाकले ने 22 रन बनाए ।झारखंड की ओर से अनुकूल राय ने चार विकेट लिए जबकि वरुण एरोन को दो विकेट मिला । बालकृष्ण, मनीषी एवं विकास सिंह ने एक-एक विकेट लिया।