Vijayawada news : विजय मर्चेंट ट्रॉफी के तहत यहां झारखंड एवं विदर्भ के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया, लेकिन पहली पारी में बढ़त के कारण झारखंड को तीन अंक मिले।
झारखंड ने इस मैच में पहले खेलते हुए पहली पारी में 212 बनाए थे। जवाब में विदर्भ की टीम 208 रनों पर आउट हो गई थी। पहली पारी में चार रनों की बढ़त लेने के बाद झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में लंच के बाद 58.2 ओवर में 7 विकेट पर 223 रनों पर समाप्ति की घोषणा कर दी। साकेत सिंह ने दो छक्के एवं 6 चौके की मदद से 81, अर्जुन प्रियदर्शी ने 6 चौके की मदद से 54, स्वरित सिंह ने 32 एवं तोहिद ने बीस बनाए। विदर्भ की ओर से कुश शर्मा ने 82 रन देकर तीन विकेट लिया ,जबकि आरव व कृष दो-दो विकेट लिए । इसके बाद विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में खेल बिना कोई विकेट कोई 17 रन बनाए थे। तभी बारिश आ गई आगे का खेल नहीं हो सका।इसके बाद मैच समाप्ति की घोषणा कर दी गई।