Pankaj Raj, Saharsa news : सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 50 हजार रुपया का इनामी अपराधी विकास यादव को उसके भाई बंटी यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर कुल 15 मामले दर्ज हैं, जबकि उसके भाई पर कुल 7 मामले दर्ज। आर्म्स एक्ट, लूट, छिनतई और शराब के मामले में दोनों बदमाश फरार चल रहे थे। एसपी हिमांशु ने बताया कि विगत तीन दिनों से पुलिस अभियान चला रही थी।
50 हजार का इनाम था घोषित
इसी दौरान कुख्यात पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास यादव को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया है। विकास यादव अंतरजिला अपराधी है, जिसके पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वहीं उसके भाई कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को सौरबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी में विकास यादव सौरबाजार इलाके में एक्टिव रहता था। ये लूटकांड, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेद्य मामले में वांछित था।
लंबा रहा है आपराधिक इतिहास
इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक एसआईटी टीम साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व गठित की गई थी। जिसमें सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती भी शामिल थे। इसी टीम ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विकास यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध पर लगभग 15 केस हैं और पूर्णिया में भी इसके ऊपर मामले दर्ज हैं। खासकर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे मामले उस पर दर्ज हैं। साथ ही कृष्णा उर्फ बंटी यादव जो उसका भाई है। उसपर भी कुल 7 मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।