Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, आयोग ने दर्ज करायी एफआईआर

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, आयोग ने दर्ज करायी एफआईआर

Share this:

Mumbai News : महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। उसके बाद इस मामले में चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। तावड़े के साथ ही भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गयी है। हालांकि, विनोद तावड़े ने इसे अपने विरुद्ध महाविकास आघाड़ी कार्यकतार्ओं की साजिश करार दिया है।
पालघर जिले के विरार में स्थित विवांता होटल के रूम नंबर 406 में मंगलवार की सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ठहरे थे। उसी दौरान बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, निवर्तमान विधायक क्षितिज ठाकुर और कुछ अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे और होटल का घेराव कर लिया। होटल में करीब चार घंटे तक विनोद तावड़े के विरुद्ध बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते रहे। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम होटल विवांता में पहुंची और कमरा नम्बर 406 से एक बैग के साथ 10 लाख रुपये बरामद किये।

आयोग पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप
हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े विरार में 5 करोड़ रुपये लेकर जा रहे हैं, यह जानकारी उनके भाजपा के ही एक मित्र ने उन्हें दी थी। इसके बाद जब वे होटल विवांता में पहुंचे तो वहां सीसीटीवी बंद था। विनोद तावड़े के पास डायरी और लैपटाॅप भी था। हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े के कमरे से दस लाख रुपये बरामद किये हैं, अगर विनोद तावड़े कहते हैं कि वे रुपये उनके नहीं हैं, तो वे सारे रुपये हमें दे दें। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

अतिरिक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है


विनोद तावड़े ने बताया कि वे इसी रास्ते से गुजर रहे थे, उन्हें यहां से चुनाव लड़ रहे राजन नाईक ने कुछ देर रुकने का आग्रह किया। इसलिए वह यहां रुक गये थे। तावड़े ने कहा कि मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं। मैंने कभी रुपये-पैसे नहीं बांटे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

अतिरिक्त चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है। महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 18 नवम्बर शाम छह बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों को साइलेंस जोन घोषित कर दिया गया है। कोई भी नेता कहीं भी प्रचार नहीं कर सकता, किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा सकता। मामले की छानबीन हर एंगल से की जा रही है।

तावड़े पर लगे आरोपों को भाजपा ने बताया बेबुनियाद

इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने अपने महामंत्री विनोद तावड़े को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। भाजपा ने इसे विपक्ष की साजिश बताते देते हुए उनकी हताशा बताया है।

विनोद तावड़े भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं

मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी( एमवीए ) की ओर से आखिरी कोशिश के तौर पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महामंत्री हैं और पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं। नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने उन्हें बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। वह उस इलाके से गुजरनेवाले थे, इसलिए वह वहां होटल में गये। ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में निर्देश देने के लिए की जाती हैं। इसमें किसी प्रकार का लेन-देन नहीं होता।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग को होटल के सी.सी.टी.वी. और आसपास के इलाकों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 05 करोड़ रुपये जेब में नहीं लाये जा सकते। अगर कोई इसे जेब में रखेगा, तो यह दिखाई देगा। विपक्ष को इन आरोपों को साबित करने के लिए सबूत दिखाना चाहिए और निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए।

महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की जीत हो रही है, इसलिए विपक्ष हताश और निराश है


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और कई राज्यों के उपचुनावों में भाजपा और एनडीए की जीत हो रही है, इसलिए विपक्ष हताश और निराश है। विपक्ष अंतिम दांव के तौर पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने में जुट गया है। चुनावों को प्रभावित करने के प्रयास के तहत महा विकासअघाड़ी ऐसे आरोप लगा रही है। देश की जनता को भ्रम में डालने का प्रयास है, लेकिन लोग विपक्ष की चाल को भली-भांति समझते हैं। फिर चाहे पर्दे में वोटिंग कराना हो, धर्मगुरु से हिंसा करवाना हो अथवा बगैर सीसीटीबी फुटेज के निरर्थक आरोप लगाना हो। साफ है, हार की हताशा में इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। महाराष्ट्र और झारखंडऔर उपचुनावों में जनता एनडीए के पक्ष में जनादेश देने जा रही है।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है


उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर के विरार के पास एक होटल में भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, भाजपा नेता विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वह पैसे बांट रहे थे। हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पैसे उनके नहीं थे।

Share this: