उपद्रवियों ने शोरूम और घरों को भी आग के हवाले
तहसीलदार को खदेड़ा
Bahraich news, UP news : रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की हत्या के बाद बहराइच में दूसरे दिन भी हिंसा और आगजनी हुई। हजारों की भीड़ ने एक बाइक शो रूम, अस्पताल और घरों में आग लगा दी। जिले में करीब 15 से 20 किमी का इलाका हिंसा से प्रभावित है। उपद्रव को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। 50 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। हिंसाग्रस्त इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आसपास के छह जिलों से फोर्स और पीएसी बुलाई गई है। लखनऊ से पहुंचे प्रमुख सचिव गृह संजीव गुप्ता और एसटीएफ चीफ व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश कैंप कर रहे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
राम गोपाल मिश्र का शव पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस बल की निगरानी में घर पहुंचा
महराजगंज हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्र का शव पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस बल की निगरानी में घर पहुंचा, तो रेहुआ मंसूर गांव में पांच छह हजार लोग जुट गए। लोगों ने शव को लेकर करीब 5 किमी तक यात्रा निकाली। पुलिस ने समझाया तो परिवार शव को घर ले गया। भीड़ में चारो तरफ उत्तेजना थी। गुस्साए लोग फायरिंग और पथराव में शामिल उपद्रवियों के घरों को बुलडोजर से गिरवाने और एनकाउंटर की मांग कर रहे थे। गांव गए तहसीलदार को लोगों ने खदेड़ दिया। लोगों की मांग थी कि गोली चलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। सभी यह कह रहे थे कि हमारी मांगे लिखित में मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। हालांकि अफसरों और विधायक के समझाने के बाद भारी सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया।
बाइक एजेंसी समेत कुछ घरों को आग के हवाले किया
इस बीच गुस्साए लोगों ने एक बाइक एजेंसी समेत कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने आगजनी कर रही उग्र भीड़ को पहले रोका, उपद्रवी नहीं माने तो हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ा लिया। इससे हिंसा पर उतारू लोग भाग खड़े हुए। एसटीएफ चीफ हेलीकाप्टर से बहराइच पहुंचे थे।हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे थे, कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों को तोड़फोड़ और आगजनी करते देख एक्शन में आ गए। हिंसाग्रस्त इलाकों से दहाशतजदा ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है।
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समुदाय से लोग आएं, बैठकर बात करें, तभी समाधान निकलेगा।
गोली लगने से घायल दूसरा युवक लखनऊ रेफर
हिंसा में घायल दूसरे युवक राजन की हालत गंभीर है। उसको बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। राजन वही शख्स है, जो सबसे पहले हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा को बचाने के लिए पहुंचा था।
सीएम योगी कर रहे मामले की निगरानी
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बहराइच में पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। गृह सचिव को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग भी हुई। इसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई।