Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Share this:

Dhanbad News :  22 अक्टूबर 2024 को धनबाद जिला अंतर्गत लोकतंत्र को मजबूत बनाने, विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने एवं समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गई। इसकी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  एच.पी.जनार्दनन ने मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया।

1000071087

इस दौरान उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने कहा की पूरे जिले मे स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि  स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घर से निकले एवं अपने मत का प्रयोग करें। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी  प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी  कालीदास मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  सुनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनिता कुजूर डीपीएम जेएसएलपीएस  शैलेश रंजन, एपीआरओ  आलोक मिश्रा, एसएमपीओ  विनीता कुमारी, समेत कई अन्य पदाधिकारी, पत्रकार बंधु एवं आम नागरिकों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Share this: