कनाडा में हिंदुओं के साथ हिंसा पर भारत की दो टूक, कनाडा में हिंदुओं ने एकता की मशाल जलाई, कहा- बटेंगे तो काटेंगे
New Delhi news : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा और हिन्दुओं के साथ मारपीट की घटना की भारत सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की है और कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार से मामले में तुरंत ऐक्शन लेने की मांग की है। दूसरी ओर हिन्दू समुदाय के लोगों ने एकता की मशाल जलाई है और खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों और चरमपंथियों की किसी भी हिमाकत के खिलाफ एकजुट रहने का फैसला किया है।
कुछ लोगों नेे हिन्दू समुदाय के साथ मारपीट की थी
बता दें कि रविवार को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी झंडे लिए कुछ लोगों नेे हिन्दू समुदाय के साथ मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि खालिस्तानी झंडा लिए हिन्दू सभा मंदिर के बाहर जुटे हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ झड़प और मारपीट कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरी दुनिया में हिन्दू समुदाय में आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने न केवल इस घटना की निंदा की है, बल्कि इसे अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को लिखा, ‘‘ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है।
हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज हो : भारत
इधर नई दिल्ली में एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा सरकार से मांग की कि हिंसा में शामिल लोगों पर फौरन मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।” जायसवाल ने यह भी कहा कि नई दिल्ली कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा, “हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। उम्मीद है कि भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा।”
दूसरी ओर कनाडा के ब्रैंपटन में सोमवार को बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने वहां जमा होकर इस हमले के खिलाफ भारी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे भी लगाए गए।
हिन्दुओं की नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया
ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर के बाहर जुटे हिन्दुओं की नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग हाथों में धार्मिक झंडा और तिरंगा लिए हुए वहां खड़े हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में एक पुजारी माइक से लोगों से नारे लगवा रहा है कि बंटोगे तो कटोगे। इस दौरान भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए। इस वीडियो में पुजारी का कहना था कि सिर्फ नारे नहीं लगाने हैं बल्कि एकजुट रहना है।
वीडियो में पुजारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदुओं पर हुआ है। पुजारी लोगों से कहता है, “आज वह समय आ गया है, जब हम लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। हमें अपने बारे में ही नहीं, बल्कि आने वाले समय के बारे में सोचना होगा। सबको एक होना पड़ेगा। हम किसी का भी विरोध नहीं करते हैं लेकिन कोई अगर हमारा विरोध करेगा तो…” इसके बाद फिर से नारेबाजी होने लगती है