Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Weather update : अभी ठंड से राहत के आसार नहीं, बारिश व ओला की चेतावनी

Weather update : अभी ठंड से राहत के आसार नहीं, बारिश व ओला की चेतावनी

Share this:

रेल, वायु व सड़क यातायात घने कोहरे की वजह से प्रभावित

मुख्यमंत्री के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश

महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग की टीम सतत भ्रमण कर लोगों का हालचाल ले

Lucknow news, UP news, weather report :  बर्फ से ढके हिमालयी अंचलों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवाओं से पूरा उत्तर प्रदेश ठिठुर रहा है। घने कोहरे की वजह से रेल, वायु और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित है। फिलहाल अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं। राज्य के विभिन्न अंचलों में धूप नहीं निकलेगी, सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहेगा। दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी 11 व 12 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती ठंड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे, इलाज में किसी भी तरह की परेशान न हो। हर व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड के चलते सर्दी, खांसी और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज  और सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चत की जाएं।

सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों

महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़ी सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। सर्दी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो या अन्य कोई गंभीर बीमारी, सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करे और लोगों का हालचाल ले।

घने कोहरे की वजह से वाराणसी में 13, लखनऊ में 10 उड़ानें देर से आयीं। कानपुर और वाराणसी स्टेशन आने वाली करीब 200 ट्रेन 12 घंटे तक विलम्ब से पहुंची।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश हुई और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं पर बहुत ज्याद ठंड की स्थिति बनी रही। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, पश्चिमी यूपी में भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहे।

कुहासा छाया रहा और शाम होते ही कोहरा छा गया

मंगलवार को दिन का तापमान बहराइच में सामान्य से 5.7 डिग्री कम रहा, जबकि बाराबंकी में यह सामान्य से 5.6 डिग्री, इटावा में सामान्य से 5.2, कानपुर बर्रा में सामान्य से 8 डिग्री, प्रयागराज में सामान्य से 7.1 डिग्री कम रहा। सोमवार की रात राज्य में सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान फतेहगढ़ में दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी धूप नहीं निकली। कुहासा छाया रहा और शाम होते ही कोहरा छा गया।

Share this: