Jamshedpur news : जमशेदपुर के न्यू बारीडिह सेक्टर-3 में रविवार को दुर्गावाहिनी जमशेदपुर महानगर द्वारा साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का विधिवत भारत माता के सामने दीप प्रज्वलन एवं मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों को सामूहिक गीत सिखाया गया तथा संस्कार केंद्र के बच्चों को दुर्गा वाहिनी जमशेदपुर महानगर एवं बारिडिह प्रखंड बजरंग दल द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता रखा गया। इसमें विजेता-बिट्टू , उपविजेता- रूपल / लड़कों में विजेता- अंकुश, उपविजेता-तेजश को ट्रॉफी और भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों को चॉकलेट और अल्पाहार करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती पूनम रेड्डी जी, विधि प्रकोष्ठ से प्रमोद पाठक, अध्यक्ष बंटी सिंह जी,बारिडीह प्रखंड उपाध्यक्ष साकेत भारद्वाज उपाध्यक्ष जी ,संतोष कुमार सिंह जी, समाज सेवी रविकांत शर्मा जी, मुन्ना मिश्रा अमित जी, अभिनंदन वर्मा उज्ज्वल कुमार,सुमेर भारद्वाज जी, अन्य मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मौजूद रहे।
जमशेदपुर में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन
Share this:
Share this: