Dhanbad News : नया बाजार वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 128वां जयंती के शुभ अवसर पर नया बाजार धनबाद स्थित उनके प्रतिमा पर माला अर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व खनन निदेशक आई डी पासवान, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी सी ठाकुर, बैंक मोड़ के थाना प्रभारी लव कुमार, धनबाद के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर यू एस प्रसाद, समाज सेवी चंपा शाह, शिल्पी घोष, इरफान आलम, राजेश श्रीवास्तव, सानू चौधरी, समीर सरकार, राजीव शाह, रवि श्रीवास्तव, शमीम अख्तर, लक्ष्मण प्रसाद सहित धनबाद के गणमान्य अतिथि उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नया बाजार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जुबेर आलम महासचिव तारकनाथ दास ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नेताजी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम कामयाब हो सकते हैं। आज उनके बताए हुए मार्ग को अपनाने की जरूरत है।
वेलफेयर सोसाइटी ने नेताजी की जयंती मनाई
Share this:
Share this: