Ranchi News: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें मां-बहनों को सुरक्षा की गारंटी देनी है, उनको सशक्त करने की गारंटी देनी है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने अपने वादे नहीं निभाये। नौजवानों से वादा किया था कि सरकारी नौकरी देंगे। नहीं दे पाये, तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। नव विवाहिताओं को सोने का सिक्का देने का वादा किया था। इन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया। श्री मरांडी एनडीए के सीट बटवारे की घोषणा के मौक़े पर रांची में पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थेl
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी आज चिंतित हैं। वर्ष 1951 में 36 फीसदी आदिवासी आबादी थी। यदि बात संताल परगना की करें, तो 1951 में 44 फीसदी आदिवासियों की आबादी थी। आज मात्र 28 फीसदी रह गई है। इससे आदिवासी परेशान हैं। राज्य सरकार को बताने के बावजूद उन्हें इसकी कोई चिन्ता नहीं है। इसलिए भाजपा ने माटी, रोटी और बेटी को बचाने का संकल्प लिया है।
मां-बहनों को सुरक्षा और सशक्तीकरण की गारंटी देंगे : बाबूलाल मरांडी
Share this:
Share this: