Dhanbad news: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इसके अलावा इसमें पेरेंट्स एवं टीचर्स का भी सराहनीय योगदान रहा। कार्निवल में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न तरह के स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन खेल व अन्य चीजें उपलब्ध थी। इस दौरान छात्रों एवं पैरंट्स ने लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस भी दिए। इसमें उन्होंने अपनी कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खूबसूरती से सजाया के क्रिसमस कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र बना और लोगों ने इसका आनंद उठाया। इस दौरान बच्चों ने रैंप वाक भी किया। स्कूल के शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया रैंप वॉक आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, स्कूल के वाइस चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, निदेशक हर्षित अग्रवाल, प्रिंसिपल शर्मिला सिंहा सहित जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में विंटर कार्निवल, बच्चे, पेरेंट्स और टीचर्स ने जमकर उठाया लुत्फ
Share this:
Share this: