Ranchi news : झारखंड का मौसम रह-रहकर यूं बदल रहा है जैसे कब गर्मी में ठंड पड़ने लगे और ठंड में कब गर्मी का एहसास होने लगे, कोई ठीक नहीं है। जब फरवरी के महीने में तापमान बढ़ने लगा था तो लगा कि फरवरी के अंत-अंत तक अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगेगी। लेकिन, अचानक मौसम में बदलाव आने से फिर ठंड का एहसास होने लगा है। रूम हीटर और गीजर जो बंद करके रख दिया गया था, फिर से लोगों को उसकी जरूरत पड़ी और इसका इस्तेमाल करने लगे। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मान लीजिए रूम हीटर यह गीजर का इस्तेमाल अभी आप नहीं भी कर रहे हैं, तो जाड़ा में करने की जरूरत तो पड़ती है। जब कभी भी हम रूम हीटर या गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो यह ध्यान रखना चाहिए कि कमरे के तापमान और शरीर के तापमान को संतुलित करने के लिए इन्हें किस तरह संचालित किया जाए। किन बातों पर ध्यान रखा जाए।
हीटर या गीजर खरीदते समय सही प्रकार का करें चयन
हर हीटर यह गीजर हर स्थिति के लिए उपयुक्त नहीं होता। इसलिए इन्हें खरीदते समय सही जानकारी हासिल करें। सुरक्षा प्रमाणपत्र और गुणवत्ता मानकों को जांचें।
ओवरहीट होने से बचाएं
रूम हीटर या गीजर का इस्तेमाल सावधानी से करें और इस सर्दी को सुरक्षित और आरामदायक बनाएं। सामान्य रूप से सर्दियों में लोग हीटर को तेजी से गर्म करने के लिए उसे कंबल या कपड़ों से ढक देते हैं। यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है। जब हीटर को ढक दिया जाता है, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाती, जिससे हीटर ओवरहीट हो सकता है।
यह सावधानी भी बरतें
✓हीटर या गीजर के आसपास किसी भी ज्वलनशील वस्तु को न रखें।
✓ उपयोग के बाद ढक कर नहीं रखें।
✓रूम हीटर या गीजर को हमेशा सूखा रखें।
✓बाथरूम या रसोई जैसे गीले स्थानों में हीटर का उपयोग करने से बचें।
✓यदि हीटर या गीजर गीला हो जाए, तो तुरंत इसे बंद करें और किसी तकनीशियन से चेक करवाएं।
✓हमेशा तार और कनेक्शन की जांच करें।
✓नियमित सफाई और रख-रखाव करें।