होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Wipro के कर्मचारियों की तो हो गई बल्ले- बल्ले, अच्छे परफॉर्मेंस पर बढ़ेगी सैलरी…

IMG 20240918 WA0002 1

Share this:

New Delhi news : दुनिया की जानी-मानी विप्रो कंपनी के कर्मचारियों की तो हो गई बल्ले बल्ले। इतनी बड़ी खबर सुनकर झूम उठेंगे सभी। कंपनी सितंबर 2024 से अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले कर्मचारियों के वेतन में इंक्रीमेंट करने जा रही है। कंपनी के कुछ खास कर्मचारी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके वेतन में औसतन आठ प्रतिशत का इजाफा होगा। रिपोर्ट में कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ गोविल द्वारा भेजे गए एक आंतरिक ईमेल का हवाला दिया गया है, जिसमें कार्यकारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि ये बढ़ोतरी सितंबर के बकाया के अलावा अक्टूबर से उनके वेतन में दिखाई देगी। 

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिख रही मंदी 

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पिछले वर्ष भी उन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर उपहार दिया था, जिन्होंने अच्छा काम किया था। बीते वर्ष वेतन लगभग छह प्रतिशत बढ़ाया गया था। इस बार 8% बढ़ाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इन दिनों वैश्विक स्तर पर मंदी देखी जा रही है। आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण ग्राहक आईटी खर्च में कटौती कर रहे हैं। बता दें कि विप्रो के 200,000 ऑफशोर कर्मचारियों में से लगभग 75 प्रतिशत के वेतन में औसत वृद्धि 8 प्रतिशत के आसपास की गई है। ग्राहक स्थलों पर तैनात कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की वृद्धि दी जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये संशोधित वेतन 1 सितंबर 2024 से लागू होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates