Lakhnaw News: मथुरा में महिला पीसीएस किरण चौधरी को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विजिलेंस टीम की महिला एसपी ने ट्रैप कर किरण चौधरी को 70 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा।
विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि डीपीआरओ किरण चौधरी काम करने के एवज में रिश्वत मांग रही हैं। इसके बाद टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ उनके घर पर छापेमारी की। सुबह 11 बजे लखनऊ से विजिलेंस टीम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण चौधरी के घर पहुंची। उनको कार में बैठाकर ले गई।
डीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने बताया, डीपीआरओ को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीम 4 कारों से किरण चौधरी के घर पहुंची। कार में 4-5 महिला अधिकारी मौजूद थीं, साथ में अन्य अफसर भी थे। छापेमारी के दौरान किरण चौधरी का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया। बंद कमरे में महिला अधिकारियों ने मथुरा डीपीआरओ से करीब 30 से 45 मिनट तक पूछताछ की।
डीपीआरओ किरण चौधरी को लेकर एक ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि महिला अफसर काम करने के एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही हैं। इसके बाद लखनऊ से विजिलेंस की दो टीमें किरण चौधरी की छानबीन में लग गईं। किरण के पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। मथुरा के घर में ससुर और ननद हैं। किरण कल से ऑफिस नहीं आई थीं।
महिला एसपी ने ट्रैप किया
विजिलेंस टीम ने महिला पीसीएस किरण के यहां छापेमारी का ग्राफ तैयार किया। एसपी विजिलेंस बबिता सिंह टीम के साथ डीपीआरओ के घर पहुंचीं। इस दौरान जैसे ही शिकायतकर्ता ने किरण चौधरी को 70 हजार रुपए पकड़ाए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस की दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। इस दौरान शिकायतकर्ता भी साथ में थे। टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त कीं, जिन्हें कब्जे में ले लिया है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।