Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहयोग फाउंडेशन के नवरात्र डांडिया नाइट में जमकर झूमीं महिलाएं

सहयोग फाउंडेशन के नवरात्र डांडिया नाइट में जमकर झूमीं महिलाएं

Share this:

Dhanbad news : सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में धैया स्थित आमंत्रण में आयोजित नवरात्र डांडिया नाइट में रविवार को सैकड़ों महिलाएं और युवतियां आकर्षक परिधान में जमकर डांडिया खेलों इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  युवा समाजसेवी एल बी सिंह ने कहां की मातृ शक्ति जिसके साथ हो उसका कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। मां आदि शक्ति को नमन करते हुए यह वादा करता हूं की जहां महिलाओं को मेरी जरूरत महसूस होगी मैं वहां पहुंच कर हमेशा आप्लोगो की सेवा में खड़ा रहूंगा।

नीतू तिवारी ने एलबी सिंह का स्वागत किया 

इसके पूर्व सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने एल बी सिंह, डॉक्टर सी बी मेहता, डॉक्टर गायत्री सिंह सहित अन्य का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद मान दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में नौ छोटी कुंवारी कन्याओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही नौ ऐसी युवतियों को जो विषम परिस्थिति में नौकरी कर समाज की सेवा कर रही है इन्हें भी सम्मानित किया गया। 

अदिति तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल मोहा

जोगिरा तारारा, ढोलिरा ढोलीरा, है नाम री सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरा वाली, नगाड़ा संग ढोल बाजे जैसे गीतों पर महिलाएं और युवतियों जमकर झूमीं। कार्यक्रम में धनबाद के मशहूर जागरण कलाकर जोली छाबड़ा को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने तथा अदिति तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल मोह लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की सहयोग फाउंडेशन हर साल ऐसा आयोजन कराता रहा है लेकिन इसमें हमलोग धार्मिक भावनाओं को जोड़ कर चलते हैं ताकि हम अपनी संस्कृति को बचा सकें।

कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित

कार्यक्रम में अधयक्ष नीतू तिवारी, सचिव प्रीति रॉय, खुशबू, तनुश्री, दीपमाला मेहता सहित दर्जनों लोग मौजूद थी।

इन लोगों ने दी अपनी प्रस्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत अदिति तिवारी ने गणेश वंदना से की। इसके बाद स्वरा मेहता ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

Share this: