Dhanbad News : भौरा कुमार पट्टी के ग्रामीण रैयतो के घर पर धूल कण डस्ट, पानी की समस्या और घरों में दरार के कारण परेशान होकर ग्रामीण रैयत महिलाओं ने भौरा कांटा घर स्थित मुख्य सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे। महिलाओं का कहना था कि बगल में फोर ए पैच आउटसोर्सिंग के संचालित होने के कारण हैवी ब्लास्टिंग की जाती है। इससे डस्ट धूल कण की परत घरों में जमा हो जाता है वही हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ रही है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके कारण त्रस्त होकर सड़क पर बैठे हैं। वहीं पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव ने कहा कि भौरा के ग्रामीणों की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। वे धूल और डस्ट से परेशान हैं। जिसके कारण बाध्य होकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं प्रबंधन के द्वारा 5 दिनो का समय मांगा गया है, ताकि समस्या से निजात दिला सके इसके लिए अधिकारी ने कहा कि समस्या जटिल है। इस पर हम लोग तत्काल पहल करेंगे। जब तक कोई व्यवस्था नहीं हो जाती है ओबी डंम का काम ठप रहेगा, वही पानी की समस्या जल्द दूर की जाएगी और जिस घरों में दरार पड़ा है, उसके लिए एक कमेटी बनाकर उन सभी घरों का मरम्मत कर दिया जाएगा। वही प्रबंधन के आश्वासन के बाद लोग सड़क जाम को हटाया।
डस्ट से परेशान महिलाओं ने दिया धरना
Share this:
Share this: