Ranchi news : इंदौर में बीसीसीआई महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए एक मैच में तमिलनाडु ने झारखंड को 51 रनों से हरा दिया।पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 212 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए एम अनूराकिनी ने 79 एवं रिनाज ने 92 रनों का योगदान किया। अनुराकिनी ने 10 चौके लगाए जबकि रिनाज ने 12 चौके लगाए । दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज सम्मानजनक स्कोर नहीं बना सका । झारखंड की ओर से ऋषि कुमारी ने 57 रन लेकर तीन व प्रियंका ने 41 रन के दो विकेट लिया।
जवाब में झारखंड की टीम 43.4 ओवर में केवल 161 रन ही बना सकी।गुरलिन कौर 26 , प्रियंका ने 38 और प्रगति ने 27 रनों का योगदान किया। तमिलनाडु की ओर से ए जेनिथा, मधुमिता एवं लक्ष्मी आर ने दो-दो विकेट लिए।
महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : तमिलनाडु ने झारखंड को 51 रनों से हराया
Share this:
Share this: