Ranchi news: शिखा कुमारी की शानदार ऑल राउंड खेल की बदौलत झारखंड ने गुवाहाटी में खेले गए महिला अंडर-23 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में गुजरात को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच में झारखंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाए । इला खान ने 6 चौके की मदद से 33 , ईशा केसरी ने दो चौके की मदद से 39, शिखा ने दो चौके की मदद से 29 एवं खुशबू ने एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। गुजरात की ओर से सीके पटेल, मिठाइ वाला व तान्या पटेल ने एक-एक विकेट लिया । जवाब में गुजरात की टीम 13.5 ओवर में मात्र 66 रनों पर आल आउट हो गई। धारीवाल ने 20 व सी के पटेल ने 11 रन बनाए । झारखंड की ओर से शिखा ने मात्र 5 रन देकर तीन, नेहा ने तीन व खुशबू ने दो विकेट लिया।
कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेले गए मैच में तमिलनाडु ने मिजोरम को 105 रनों से हराया। तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवर में 78 रन ही बना सकी।