Ranchi news : गुवाहाटी में खेले गए महिला अंडर -23 टी 20 क्रिकेट ट्रॉफी के एक मैच में मध्य प्रदेश ने झारखंड को 13 रनों से हराया। झारखंड की टीम को इस मैच में जीत के लिए केवल 91 रन बनाए थे, लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट पर 77 रन ही बना सकी। झारखंड की ओर से खुशबू ने 26 एवं इशा केसरी ने 19 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से अदिति ने 10 रन देकर चार एवं ढाणी ने 11 रन लेकर दो विकेट लिए। इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए। कनिष्का में 13, कल्याणी यादव ने 40 एवं अनन्या दुबे ने 16 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से शिखा एवं नेहा ने दो – दो तथा खुशबू एवं शेफा ने एक-एक विकेट लिया।
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए एक मैच में त्रिपुरा ने मिजोरम को 84 रनों से हराया। इस मैच में त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाए। अंबिशा दास ने नाबाद 46 एवं पूजा दास ने 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों का योगदान किया। जवाब में मिजोरम की टीम चार विकेट पर 50 रन नहीं ही बना सकी।