Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

World Cup 2023: टीम भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस टीम को देखना चाहते हैं सेमीफाइनल

World Cup 2023: टीम भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस टीम को देखना चाहते हैं सेमीफाइनल

Share this:

National news, ICC Cricket World Cup 2023, Sourav Ganguly, Kolkata news, West Bengal news, world cup cricket news, Bharat- Pakistan : टीम भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो। बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही 8-8 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, परंतु न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के विरुद्ध मैच में जीत हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

प्वांइट के आधार पर बदलेगा भारत के मैच का वेन्यू

विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत की टीम किस टीम से भिड़ेंगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है। आगे की परिस्थितियों के आधार पर भारत के सेमीफाइनल मैच की तारीख और जंग भी बदल जाएगी। यदि  सेमीफाइनल न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ है, तो भारत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, यदि पाकिस्तान क्वालिफाई करता है, तो भारत 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में सेमीफाइनल खेलेगा। पाकिस्तान के अंतिम चार का वेन्यू प्वाइंट्स टेबल में उनकी स्टैंडिंग और प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद कोलकाता ही होगा। वर्ष 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए T20 विश्व कप मैच की मेजबानी कोलकाता ने ही की थी।

भारत का सेमीफाइनल मैच ईडेन में देखना चाहते हैं दादा

सौरव गांगुली की पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की बात के पीछे का कारण यह है कि वह भारत का सेमीफाइनल मैच अपने होमटाउन के मैदान ईडन गार्डन्स में ही देखना चाहते हैं। एक साक्षात्कार में सौरव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और उसकी टक्कर भारत से हो। भारत-पाकिस्तान से बड़ा सेमीफाइनल नहीं हो सकता। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को यह भी पता है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच के लिए टिकटों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के ग्रुप मैच में भी टिकटों की बहुत मांग थी। अगर भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल की पुष्टि हो जाती है तो टिकटों की मांग उससे भी ज्यादा हो सकती है।

Share this: