Dhanbad News : विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 29 सितंबर को इमेजिका हेल्थ स्कैन एवं सहयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में हृदय रोग से संबंधित जाँच के लिए समर्पित एक हार्ट केयर मोबाइल वैन को हरी हांडी दिखायी जाएगी। इस वैन के जरिए लोगों के कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। पहले फेज में धैया स्थित इमेजिका में धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों की जांच सुबह 11:00 बजे से की जाएगी। उक्त बातें इमेजिका हेल्थ स्कैन के संचालक एवं निदेशक डॉ मिहिर कुमार झा ने पत्रकारों से कहीं।
29 सितंबर को है विश्व हृदय दिवस
उन्होंने कहा कि रविवार यानी 29 सितंबर 2024 को विश्व हृदय दिवस है। विश्व हृदय दिवस पर इमेजिका ने पिछले वर्ष भी आयोजन किया था। चूंकि, धनबाद कोयलांचल में हृदयरोरियों की संख्या ज्यादा है। इसी दृष्टिकोण से विश्व हृदय दिवस पर एक मोबाइल वैन को लोगों के बीच लांच किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य हृदय रोग संबंधी जाँच, हृदय रोग संबंधी जागरूकता फैलाना एवं हृदय रोग से पीड़ितों का डाटा बेस तैयार करना है।