Lakhnaw News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के 115 शहीद पुलिसकर्मियों को 36 करोड़ 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राज्य पुलिसकर्मियों के हित में कई घोषणाएं की। वह सोमवार को लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित ‘पुलिस स्मृति कार्यक्रम-2024’ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, पिछले सात साल में बेहतर पैरवी करके 68 में से 31 माफिया को सजा दिलाई गई। इनमें से कई को आजीवन कारावास, तो दो को फांसी की सजा सुनाई गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस बल के कार्यों को सराहा और कहा कि कई तरह के जुलूस और राजनीतिक जुलूस को पुलिस ने बेहतर प्रबंधन से पूरे कराए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के अलावा रिटायर्ड पुलिसकर्मियों और मृतक आश्रित परिवारों के लिए भी राहत की घोषणाएं की। सीएम योगी शहीद पुलिसकर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार से मिले और उन्हें सम्मानित किया।
पुलिस वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि
सीएम योगी ने कहा कि वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत और बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस एकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 10 कराेड़ बजट रखा है।
1.54 लाख हुईं नई भर्तियां
उन्हों कहा की 2017 के बाद पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर 1.54 लाख भर्तियां की गईं। इसमें 22 हजार से अधिक महिला कार्मिक शामिल हैं। उन्होंने बहु मंजिल आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए के कॉरपस फंड की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ध्वनि नियंत्रण के लिए धार्मिक स्थलों से 1.8 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए। 31 मई 2017 से 2 अक्टूबर 2024 तक पुलिस ने दो करोड़ 68 लाख से अधिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का माहौल बनाया। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 77811 और 9,23 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई।