Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश की फिर फिसली जुबान, कैमरे पर देने लगे गालियां

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश की फिर फिसली जुबान, कैमरे पर देने लगे गालियां

Share this:

पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने प्रदेश भर में काम-काज बंद किया

सपा ने पोस्ट को वायरल कर सरकारपार कसा तंज

Ghazipur news, UP news : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर शुक्रवार को मीडिया के सवाल पर कैमरे के सामने ही इतना भड़क गए कि गालियां देने लगे। बेहद अश्लील गाली देते हुए जूता-जूता मारने की बात भी कह दी। कैमरे के सामने ही इस तरह से एक मंत्री का गाली देना रिकॉर्ड हो गया और कुछ देर में ही वायरल भी हो गया। इसके विरोध में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पूरे प्रदेश में काम ठप कर दिया है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के कई जिलों से बड‌ी संख्या में शुक्रवार को ठेकेदार राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मुलाकत का प्रयास किया। उन्होंने ठेकेदारों को बातचीत के लिए सोमवार को बुलाया है। वहीं मंत्री राजभर के प्रतिनिधि ने ओमप्रकाश राजभर के बयान के वीडियो आर्टिफिशियल तकनीक (एआई) से बनाने की बात कह कर इसे विपक्ष की साजिश बताया है।

समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने भी राजभर के गाली देते हुए वीडियो को पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने सरकार को यह भी याद दिला दिया कि राजभर पहले सीएम को भी गाली देते थे। इनकी भाषा अभी तक सुधरी नहीं है।

योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर के सत्यदेव कॉलेज में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों ने गाजीपुर की सड़कों की गुणवत्‍ता पर सवाल किया, तो राजभर भड़क गए। सड़कों की गुणवत्ता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आप कहते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है, तो फिर जांच की नौबत आती है। हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, ताकि सड़क अच्छी बन जाये लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। लेकिन अगर ठेकेदार उसे ठीक से नहीं बनाता, तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं। शिकायत होगी तो जांच भी होगी।

मीडिया ने जब पूछा कि ठेकेदार कहता है कि उसने मंत्री जी को भी पैसे दिए हैं? सवाल सुनते ही राजभर बुरी तरह भड़क गए। गाली देते हुए कहा कि बुला लाओ मेरे सामने। अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है तो मैं उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं।

सपा ने वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा

राजभर का गाली देते हुए वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसे पोस्ट करते हुए सपा ने कहा कि सरेआम मां, महिला/स्त्री विरोधी गाली गलौज कर रहे ये महोदय भाजपा सरकार में मंत्री हैं। पहले इन्होंने सीएम योगी/महेंद्रनाथ पाण्डेय को भी मंचों से गालियां दी थीं। उसके बावजूद भाजपा ने इन्हें अपने पार्टी गठबंधन और मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया। सीएम योगी जो सारी दुनिया को संस्कार, भाषा का ज्ञान बांटते फिरते हैं, वो आज तक अपने इस मंत्री की भाषा नहीं सुधार पाए?

Share this: