Dhanbad News : जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की धनबाद में आए दिन यहां के अंचल अधिकारी और बी डी ओ बालू के तस्करों के साथ कई बार भिड़ंत हो चुका है। खासकर गोविंदपुर इलाका इसके लिए प्रसिद्ध है, अंचल अधिकारी अपने कार्यालय का काम कम और अन्य कामों में ज्यादा रुचि लेते हैं। इसका कारण सभी लोग समझते हैं बोलने की आवश्यकता नहीं है। जिस अधिकारी के कार्यालय में जाइए सैकड़ो फाइल 6 महीना 8 महीना से पेंडिंग है उस पर आवश्यक आदेश नहीं पारित होता है। जबकि अपना समय वैसे अधिकारी सड़क पर ज्यादा व्यतीत करते हैं। हाल के गोविंदपुर इलाका के घटना में ना तो उनको उच्च अधिकारी के द्वारा किसी तरह का आदेश प्राप्त हुआ है और ना ही किसी सक्षम पदाधिकारी ने उनको अधिकृत किया है। यह भी देखा जाता है की गरीब ड्राइवर पर झूठा इल्जाम लगाकर प्राथमिक दर्ज कराई जाती है और उन्हें जेल भिजवाया जाता है। जबकि न्याय संगत अगर काम हो तो परिणाम दूसरा ही होगा। श्री सिंह ने उपायुक्त से मांग किया है की वैसे अधिकारियों पर अंकुश लगाया जाए और मुख्यमंत्री को अलग से पत्र लिखकर बालू घाटों पर अभिलंब निर्णय लेने का निवेदन किया है ताकि झारखंड में विकास का काम आगे बढ़ सके और बालू तश्करों पर भी लगाम लगाया जा सके।
अंचल अधिकारी अपना काम करें : ब्रजेंद्र सिंह
Share this:
Share this: