Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुर्बान होने को तैयार था बकरा, जिसपर लिखा था राम का नाम, फिर क्या हुआ

कुर्बान होने को तैयार था बकरा, जिसपर लिखा था राम का नाम, फिर क्या हुआ

Share this:

New Delhi news: इन दिनों एक वायरल वीडियो ने काफी बवाल मचा रखा है। यह काफी चर्चा में भी है। दरअसल, दज चर्चा बलि के एक बकरे को लेकर है, जिसके खाल पर ‘राम’ का नाम लिखा था। मामला काफी संवेदनशील था। लिहाजा मुम्बई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। क्या है मामला, आइये आगे जानें…

ये भी पढ़े:ये क्या हो रहा है भाई ? महाराष्ट्र में आइस्क्रीम में मिली कटी हुई उंगली तो अब नोएडा में कनखजूरा

सफेद रंग के बकरे पर पीले रंग से लिखा था प्रभु का नाम

वायरल वीडियो की बात करें तो एक मीट शॉप पर एक सफेद रंग का बकरा दिखता है, जिसकी खाल पर पीले रंग से ‘राम’ लिखा हुआ है। वीडियो में एक हिंदू संगठन के सदस्य दुकान के मालिक से इस बारे में बहस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, बजरंग दल के कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गए, जिसके बाद मीट शॉप को सील कर दिया गया।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में 3 गिरफ्तार

जिस बकरे पर ‘राम’ लिखा हुआ था, उसे बेलापुर में एक ग्राहक ईद-उल-अजहा यानी कि बकरीद के अवसर पर बेचने के लिए लाया था। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्याम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। उसपर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी धाराएं लगाई गईं हैं।

Share this: