– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विज्ञापन ऐसा हो कि छा जाए कस्टमर के मन पर, देखिए Zomato और Blinkit की कोशिश …

IMG 20240603 WA0004

Share this:

Advertisement should be such that it captures the mind of the customer, see the efforts of Zomato and Blinkit, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, business news : किसी भी बिजनेस में विज्ञापन का महत्व इस रूप में आंका जाता है कि उससे कस्टमर प्रभावित होकर आपके बिजनेस से रेगुलर जुड़े। कस्टमर को आकर्षित करने और जोड़ने के लिए सर्विस बेस्ड कंपनियां कई तरकीब लगाती है। खासतौर पर विज्ञापनों को एक पावरफुल टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे फनी विज्ञापनों से कंपनियां कस्टमर से जुड़ती हैं

हम पाते हैं कि कई विज्ञापन फनी होते हैं, तो कई बहुत ही रिलेटेबल लगते हैं। इन विज्ञापनों के जरिए कंपनियां अपने कस्टमर से जुड़ने की कोशिश करती हैं। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट की ऐसी ही एक कोशिश इन दिनों चर्चा बटोर रही है। इंदौर शहर में दोनों कंपनियों के दिलचस्प विज्ञापन ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञापन इंदौर शहर का है जिसमें ब्लिंकिट ने ‘पोहा बनाओगे’ और जोमैटो ने ‘पोहा खाओगे’ लिखा है। दरअसल, इंदौर में सुबह के नाश्ते में पोहे और जलेबी सबसे ज्यादा फेमस है। हालांकि, इंदौरी पोहे अब इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी महक दूर-दूर तक फैल चुकी है। देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग इसे शौक से बना कर खाते हैं। इंटरनेट पर आपको सेलिब्रिटी सेफ भी इंदौरी पोहे बनाते दिख जाएंगे। इंदौर के इस खासियत को हाईलाइट करते हुए जोमैटो और ब्लिंकिट के दिलचस्प विज्ञापन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

यहां देखें पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Nts Shayari Indore (@nts_indore)

मिलियन में हैंज्ञव्यूज

‘एनटीएस इंदौर नाम’ के इंस्टाग्राम अकाउंट से इंदौर में लगे जोमैटो और ब्लिंकिट के मजेदार विज्ञापन को शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 2.4 मीलियन से ज्यादा बार देखा गया है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस रील को अन्य यूजर्स के साथ 13 K से ज्यादा बार शेयर किया है। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी है। लोगों को यह रील काफी पसंद आ रहा है।

यूजर्स ने लिए स्विगी के मजे

इंस्टाग्राम यूजर्स ने वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने जोमैटो की राइवल कंपनी स्विगी को लेकर लिखा, “स्विगी बी लाइक – पोहा रेडी है, ऑर्डर नाउ।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “स्विगी बी लाइक – उसने तुम्हारे अरमानों को है धोया, आंखों को पोछो और खाओ पोहा।” वहीं कुछ यूजर्स ने जोमैटो और ब्लिंकिट के एक जैसे विज्ञापन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, दोनों एक ही कंपनी का हिस्सा है। बता दें कि जोमैटा ने साल 2022 में ब्लिंकिट का अधिग्रहण कर लिया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates