Bihar news, Patna news, jahanabad news : बिहार हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। यहां कभी शराब की लूट, कभी रेलवे ट्रैक की लूट तो कभी बालू की लूट खुलेआम होती रही है। लेकिन अब बिहार में दिनदहाड़े सड़क बनाने वाले पदार्थ की लूट हो रही है। इस लूट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार में लूट के कई अजग-गजब वायरल हुए वीडियो आपने देखा होगा। शराब, प्याज, मछली व पेट्रोल- डीजल लूटने का वीडियो सामने आ चुका है। अब बिहार के जहानाबाद में गांव वालों ने सड़क बनाने वाले मटेरियल ही लूट ली है। एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण सड़क बनाने वाले सामान को लूटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को देखकर आपको भी यह गजब लगेगा।
मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत हो रहा था निर्माण
यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का है। यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत निर्माण हो रहा था। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई लोग सड़क के मटेरियल को खुलेआम माथा पर लेकर अपने घर जा रहे हैं। इस लूट में क्या महिलाएं और क्या बच्चे, जिसे जितना मन मटेरियल उठाकर लेकर जाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य आरंभ करवाया था, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका, क्योंकि ये आरोप है कि जब- जब यहां सड़क में काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस गांव में 3 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है। लेकिन सड़क बनाने वाले पदार्थ को बार-बार लूट लेने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है।