Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

After Marriage: ससुराल पहुंचते ही गाली गलौज पर उतर आई दुल्हन, करने लगी ऐसी-वैसी हरकत कि…

After Marriage: ससुराल पहुंचते ही गाली गलौज पर उतर आई दुल्हन, करने लगी ऐसी-वैसी हरकत कि…

Share this:

Mathura News : कभी-कभी शादी और अधिकतर मामलों में शादी के बाद पति-पत्नी में झगड़े के आडियो – वीडियो वायरल होते रहे हैं। यह अब हमें बहुत आश्चर्यचित भी नहीं करता, परंतु अगर किसी ने सुहागरात भी नहीं मनाई हो और दुल्हन गाली-गलौज पर उतारू हो जाए, उद्यम मचाने लगे, अजब-गजब हरकत करने लगे, मारपीट करने लगे तो क्या होगा। सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली कुछ इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई है। इसके बाद जो बवाल मचा आइए आप भी जानें….

10 मई की रात हुई धूमधाम से शादी, 11 मई को बवाल

बात उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन की। यहां के गौरा नगर के रहने वाले आनंद अग्रवाल की शादी हरियाणा के होडल के लखन पाल की बेटी रेखा से हुई । 10 मई को बड़े ही धूमधाम से शादी हुई। 11 मई को रेखा विदा होकर ससुराल भी पहुंच गई, लेकिन वहां पहुंचकर उसने बवाल शुरू कर दिया। वह अजीबोगरीब हरकत करने लगी। गाली गलौज, मारपीट करने लगी। एक ही दिन में दुल्हन का रौद्र रूप देख दूल्हा पक्ष ने सिर धुन लिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। दुल्हन की यह हरकत देख दूल्हा पक्ष के लोगों तत्काल दुल्हन के परिजनों को बुलाया। इसके बाद क्या हुआ, सुनकर दंग रह जाएंगे आप।

… तो दुल्हन को पड़े थे पागलपन के दौरे, मामला पहुंचा पुलिस तक, एक ही दिन में टूट गई शादी

दूल्हे आनंद के मुताबिक रेखा ने उसके घरवालों के साथ गाली- गालौज की। रेखा को पागलपन के दौरे भी पड़े।दुल्हन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, यह बात लड़का पक्ष से छिपाकर शादी करा दी गई। ऐसे में ससुराल पहुंचते ही वह हंगामा करने लगी। जब मामला बढ़ा तो दुल्हन के भाई विनोद को फोन किया गया। इसके बाद विनोद ने जो बताया, दूल्हा पक्ष पर मानो बिजली टूट पड़ी। उसने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से कमजोर है। फिर क्या था, आनंद ने इसकी खबर पुलिस को दे दी। पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चली। अंततः दोनों पक्ष संबंध तोड़ने पर राजी हो गए।

Share this: