Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Alert : होली में साइबर ठगों का नया हुड़दंग, पार्टी के नाम पर खाते में कर रहे सेंधमारी

Alert : होली में साइबर ठगों का नया हुड़दंग, पार्टी के नाम पर खाते में कर रहे सेंधमारी

Share this:

Cyber thag bank account mein kar rahe hain sendhmari : साइबर ठगों को बस मौका मिलना चाहिए, बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर इन्हें चूना लगाने में देर नहीं लगती। अब जबकि होली की धूम मची है, साइबर ठगों ने होली की पार्टी के नाम पर लोगों के खाते खाली करने का नया मुहिम शुरू किया है, जिसमें जाने-अनजाने में लोग फंसते चले जा रहे हैं। ये साइबर ठग अब तक कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। आखिर ये ठग कैसे कर रहे ठगी, आइए इसके लोक लुभावन ठगी के नए तरकीब से आपको भी अवगत कराएं, ताकि होली का ये रंग आपके लिए बदरंग न होने पाए…

यूं फैलाते हैं जाल, जिसमें फंसते चले जाते हैं आप

सामान्य तौर पर पर्व त्योहार के अवसरों पर लोग खुद और कई मामलों में अपने परिजनों के साथ मौज-मस्ती करना चाहते हैं। होटलों में खाना-पीना, गाना-बजाना, हुड़दंग के साथ-साथ शॉपिंग आदि इनमें शामिल हैं। साइबर ठगों ने इन दिनों इसे ही अपना हथियार बनाया है और बहुत ही कम कीमत पर असीमित भोजन, ड्रिंक और मनोरंजन के नाम पर लोगों को फंसा रहे हैं। ये ठग इन सुविधाओं के नाम पर भारी डिस्काउंट का लालच देकर लोगों को कॉल कर रहे हैं तो कोई रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिंक भेज कर उसे क्लिक करने को कह रहा है। और तो और ये मोबाइल पर फोन कर या मैसेज भेज कर भी लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे और संबंधित लिंक पर या मैसेज पर क्लिक किया तो देखते-देखते आपके खाते खाली हो जाएंगे तो इन ठगों के जाल में फंसने से बचें, घर में ही पुए-पकवान का मौज लें। होली के रंग को बदरंग होने से बचाएं।

अगर फंस भी जाएं तो तुरंत साइबर थाने से करें संपर्क

बहरहाल ठगी के नुस्खे हाल ही में साइबर ठगों ने कोलकातावासियों पर आजमाया है। लगभग दर्जन भर लोग इन ठगों के लोकलुभावन ऑफरों में फंस चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह की ठगी को लेकर कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम थाना और एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। साइबर थाने की पुलिस ने लोगों को जहां विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है, वहीं सतर्कता के बावजूद फंस जाने पर इसकी जानकारी तत्काल साइबर थाने को देने की बात कही है।

Share this: