Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : … और इस कारण से ₹90 में बिक गई 2600 करोड़ की शराब कंपनी

Amazing : … और इस कारण से ₹90 में बिक गई 2600 करोड़ की शराब कंपनी

Share this:

Global News Update, Wine Company Heineken Sold On Rs 90 Due To Russia Ukraine War : पहली नजर में सुनने में इस खबर का तथ्य आश्चर्यजनक लगेगा, लेकिन या सच है कि दुनिया की जानी-मानी एक शराब कंपनी मात्र ₹90 में बिक गई। बताया जा रहा है कि शराब निर्माता कंपनी हेनेकेन अब रूस छोड़ने (Heineken Sells its Business in Russia) की तैयारी में है। रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण रूस से हेनेकेन अपना काम-काज खत्म कर रही है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि कंपनी ने रूस में अपना करोड़ों का कारोबार केवल 90 रुपये में बेच दिया। अर्नेस्ट ग्रुप को हेनेकेन ने अपना पूरा कारोबार 1 यूरो में बेच दिया।

2600 करोड रुपए की है कंपनी

हेनेकेन कंपनी की रूस (Heineken Sells its Business in Russia) में वैल्यू लगभग 300 मिलियन यूरो के आसपास है। भारतीय रुपयों में इसकी वैल्यू लगभग 26 अरब 80 करोड़ रुपये है। इस फैसले के सामने आने के बाद सभी यही सवाल कर रहे कि आखिर क्यों इतनी बड़ी कंपनी को केवल एक यूरो में बेच दिया गया।

बेचा गया है प्रतीकात्मक रूप से, ताकि ना आए कोई कानूनी बाधा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य रूप से नीदरलैंड की हेनेकेन को कौड़ियों के दाम में बेचने के पीछे का कारण रूस युक्रेन जंग है। जब से रूस ने युक्रेन पर हमला किया है तभी से कंपनी को बेचने की कोशिश की जा रही थी। कंपनी को केवल प्रतीकात्मक रूप से एक यूरो में बेचा गया है, ताकि रूस से निकलने की प्रक्रिया पूरी हो सके और हेनेकेन बिना किसी क़ानूनी झंझट के वहां से बाहर आ सके।

युद्ध के कारण कंपनी को भारी नुकसान

युक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई के असर को देखते हुए भारी नुकसान के बाद भी कंपनी को बेचा जा रहा है। हेनेकेन के सीईओ डॉल्फ वैन डेन ब्रिंक के अनुसार, अभी इस कंपनी में 1800 कर्मचारी कार्यरत थे, जिन्हें अगले तीन साल तक रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी। रूस के हालात इस वक्त बहुत बुरे चल रहे हैं। युद्ध के कारण केवल हेनकेन ही नहीं, बल्कि अन्य कई कंपनियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसलिए रूस छोड़ रही हैं कंपनियां।

Share this: