Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : …और देखिए कैसे इस पहाड़ी से अचानक निकलने लगी आग

Amazing : …और देखिए कैसे इस पहाड़ी से अचानक निकलने लगी आग

Share this:

Azerbaijan Yanar Dag fire : कुदरत की गोद में न जाने कितने रहस्य छुपे होते हैं। कब किस रहस्य का किस रूप में नजारा नजरों के सामने आ जाए, यह कोई नहीं जानता। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो अजरबैजान का बताया जा रहा है। यूं तो दुनिया में बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं, जिनके बारे में कई लोगों को तो आज तक पूरी जानकारी नहीं है। ऐसी ही एक जगह अजरबैजान (Azerbaijan fire) जिसे ‘ लैंड ऑफ फायर’ (Land of Fire) के नाम से जाना जाता है, यहां कई ऐसी जगहें हैं,जहां अपने आप आग लग जाती है। यहां हाल ही में एक पहाड़ी से अचानक लगी आग का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

स्थानीय भाषा में इसे कहते हैं जलती हुई पहाड़ी

पहाड़ी से उठती इस आग को स्थानीय भाषा में यानर डाग कहा जाता है, जिसका अर्थ ‘जलती हुई पहाड़ी’ है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @aureliestory नाम की ट्रैवल ब्लॉगर ने शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी के निचले हिस्से पर लगातार आग जल रही है। इस वीडियो को अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कहते हैं कि अजरबैजान में लगने वाली इस रहस्यमयी आग ने ही इस देश को लैंड ऑफ फायर का खिताब दिया है, जो ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश। बताया जाता है कि, ठंडी हवा के तेज थपेड़ों का भी इस आग पर कोई असर नहीं पड़ता। दरअसल, अजरबैजान की राजधानी बाकू के पास एबशैरॉन पेनेंसुला पर स्थित यनार डाग (Azerbaijan Yanar Dag fire) एक पहाड़ी है, जहां से निकलने वाली आग के पीछ की वजह प्राकृतिक गैस बताई जाती है।

Share this: