Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आश्चर्यजनक : आंध्र प्रदेश में जन्मी बाहुबली बच्ची, वह भी बिना ऑपरेशन के, डॉक्टर ही नहीं, मां भी हैरान

आश्चर्यजनक : आंध्र प्रदेश में जन्मी बाहुबली बच्ची, वह भी बिना ऑपरेशन के, डॉक्टर ही नहीं, मां भी हैरान

Share this:

Bahubali baby born in anantpur district Andhra Pradesh : मातृत्व सुख हर महिला का सपना होता है। वह सोचती है कि उसका होने वाला बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो। वह बाहर से देखने में जितना अच्छा हो, अंदर से भी उतना ही मजबूत हो। मेडिकल साइंस की बात करें तो अमूमन ढाई से तीन किलोग्राम का बच्चा स्वस्थ माना जाता है। इससे इतर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक मां की कोख से 5 किलो 80 ग्राम की एक बच्ची ने जन्म लिया है। वह भी बिना ऑपरेशन के। इसे देखकर न सिर्फ डॉक्टरों की टीम, बल्कि मां भी हैरान रह गई। बहरहाल इस बाहुबली बच्ची के साथ उसकी मां भी स्वस्थ है।

तेजस्विनी की यह तीसरी संतान

अनंतपुर जिले के उरावकोंडा मंडल की यह घटना बहरहाल चर्चे में है। जिसने इस बाहुबली बच्ची को जन्म दिया है, उसका नाम तेजस्विनी है और वह उरावकोंडा मंडल के छिन्न मुसतुरु गांव की रहने वाली है। यह बच्ची उसकी तीसरी संतान है, जिसका जन्म इसी रविवार को हुआ है।

ऐसे मामले में आपरेशन ही सहारा

तेजस्विनी को जब लेबर पेन हुआ उसे गुंताकल्लू सरकारी अस्पताल ले जाया गया। दर्द ज्यादा था तो डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी का फैसला लिया। इस बीच घंटों बाद जब बच्ची का जन्म हुआ, उसका वजन देख सभी हैरान रह गए। क्योंकि अमूमन ऐसी स्थिति में नॉर्मल डिलीवरी मुश्किल और जोखिम भरा होता है। डॉक्टर आपरेशन का ही सहारा लेते हैं।

Share this: