Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing Child : सांप को रस्सी समझकर खींचते हुए पूजा रूम में चला गया बच्चा, इसके बाद जो हुआ…

Amazing Child : सांप को रस्सी समझकर खींचते हुए पूजा रूम में चला गया बच्चा, इसके बाद जो हुआ…

Share this:

Child Caught Snake Like Rope & Pulled It To Worship Room, Women Got Afraid, Viral Video : भगवान शिव की पूजा का महीना है सावन। शंकर भगवान के साथ लोग सांप की भी पूजा करते हैं। हां, यह नहीं भूलना चाहिए कि सांप को देखते ही मन में भर समा जाता है, सपेरों की बात अलग है। ऐसे में अगर कोई छोटा बच्चा सांप के पास चला जाए तो क्या होगा। सोशल मीडिया पर आजकल एक सांप और बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है।

बच्चे ने सांप की पूछ पकड़ी

वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपने हाथ में सांप पकडे नजर आया। बच्चे ने सांप की पूंछ पकड़ी थी. वो उसे खींचकर घर के अंदर ले आया. ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे ने सांप नहीं, रस्सी पकड़ रखी हो। वो बेहद आराम से सांप को इधर से उधर घुमाता नजर आया। जैसे ही बच्चा सांप को लेकर घर एक पूजा रूम में आया, वहां हड़कंप मच गया। वीडियो में कमरे में मौजूद महिलाओं को डर से भागते देखा गया।

सांप के मुंह पर भी चढ़ गया बच्चा, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ

वीडियो में एक बच्चा सांप को रस्सी सा खींचता नजर आ रहा है। उसने सांप की पूंछ पकड़ रखी है। घर के फर्श पर सफ़ेद टाइल्स लगी थी, जिसपे सांप फिसल रहा है। वीडियो में एक समय ऐसा भी आया, जब बच्चे ने सांप के मुंह पर अपने पैर रख दिए। अगर सांप बच्चे को डस लेता तो शायद बड़ा हादसा हो जाता। बच्चा सांप को लेकर पूजा रूम में घुस गया, जहां महिलाएं पूजा कर रही थीं। सांप को देखते ही महिलाएं डर गईं और इधर-उधर भागने लगीं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने पेरेंट्स की बताई लापरवाही

वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया। कुछ लोगों ने इसे भगवान शिव की कृपा बताया। उन्होंने शिव के मन्त्र कमेंट में लिखे. लेकिन अधिकांश ने इसे लापरवाही ही बताया। अगर सांप बच्चे को काट लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चे के पेरेंट्स इसका वीडियो बनाते रहे, जबकि उन्हें सांप को बच्चे से दूर करना चाहिए था। लोगों ने इसे मजाक का विषय नहीं बल्कि चिंता का विषय बताया। अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।

fbb8a987 0e85 4d77 b35e cd20b7582328

Share this: