Old Trees Will Get Pension In Haryana, New Vision Of BJP CM ML Khattar : केंद्र सरकार या कोई भी राज्य सरकार हो, वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन तो देती ही हैं, लेकिन अब हरियाणा में पुराने पेड़ों को भी पेंशन मिलेगी। जी हां, हरियाणा सरकार की ओर से यह अनोखी योजना शुरू की गई है। अब से 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने प्राणवायु देवता स्कीम के तहत 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन देने का निर्णय लिया है।
5 जून 2021 को ही हुई थी घोषणा
यह घोषणा सीएम मनोहर लाल की ओर से 5 जून 2021 को की गई थी, लेकिन उसको अमलीजामा अब पहनाया जा सका है। मई माह में हुए नोटिफिकेशन के आधार पर अब 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को 2500 रुपये पेंशन दी जाएगी। ऐसी स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। यह पेंशन हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन के साथ जोड़ दी है। जैसे एक बुजुर्ग को 1 महीने में जितनी पेंशन मिलती है, वैसे ही एक पेड़ के रखरखाव के लिए हरियाणा सरकार उतनी ही पेंशन 1 साल के लिए देगी।
1 साल में ₹2500 पेंशन
छोटे और भूमिहीन किसानों को मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार के मुताबिक, छोटे भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना 2500 रुपये पेंशन देने का फैसला किया गया है। माना जा रहा है कि इससे पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी। पर्यावरण भी सुरक्षित होगा और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
इनके खाते में आएगी पेंशन
अगर किसी भी व्यक्ति के घर में 75 साल या उससे ऊपर की उम्र का पेड़ है और वह पेड़ के लिए पेंशन लेने का इच्छुक है तो उसे अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि का हकदार वही होगा, जिसकी जमीन पर 75 साल या उससे अधिक की उम्र का वृक्ष लगा होगा। जो वृक्ष पंचायत की जमीन पर हैं, उनकी पेंशन का पैसा पंचायती फंड में जाएगा। विभाग की ओर से जो सर्वे किया गया है, उसके अनुसार बरगद और पीपल के पेड़ ज्यादा मिले हैं, जिनकी आयु 75 वर्ष से ऊपर की आंकी गई है।