Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : जानिए भारत का वह इकलौता स्टेशन, जहां 63 वर्षों से भूखों को मिल रहा मुफ्त भोजन

Amazing : जानिए भारत का वह इकलौता स्टेशन, जहां 63 वर्षों से भूखों को मिल रहा मुफ्त भोजन

Share this:

Indian Railway, railway station, unique railway station, New Delhi News, Haryana news, Charkhi dadari railway station : भारत दानवीरों का देश रहा है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है कि यहां हम एक-दूसरे की चिंता करते हैं। कोई भूखा न रहे, इस बाबत बहुत सारे लोग व्यक्तिगत तो कई लोग सामुदायिक तौर पर तो कई छोटी-बड़ी संस्थाएं लोगों को मुफ्त भोजन करा रही है। इससे हटकर क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जो पिछले 63 वर्षों से भूखों की चिंता कर रहा है। यहां पर न केवल यात्रियों, बल्कि भूखे व बेसहारा लोगों को भी मुफ्त में भरपेट खाना खिलाया जाता है। आपको बता दें यह स्टेशन है हरियाणा के चरखी दादरी। आइये इस संबंध में और जानें…

रेलवे नहीं ,‘रामा सेवा दल समिति’ कर रही है यह काम

हम जिस हरियाणा के चरखी दादरी स्टेशन की बात कर रहे हैं, वहां यह नेक काम भारतीय रेलवे नहीं, बल्कि ‘रामा सेवा दल समिति’ कर रही है। पिछले 63 सालों से यहां इस संस्था का ‘सांझा चूल्हा’ जल रहा है। लाला फ़कीरचंद ने सन 1960 में प्रतिदिन मुफ्त खाना वितरण की जो मुहिम शुरू की थी, वह आज भी जारी है। इस संस्था ने इस नेक कार्य की शुरुआत दो किलो आटे की रोटियों से की थी, जो आज 70 किलो आटे तक पहुंच चुकी है। लाला फकीरचंद ने ये मुहिम अकेले ही शुरू की थी और 38 साल तक इसे जारी रखा। सन् 1998 में उनके देहांत के बाद शहर के लोगों ने मिलकर इस नेक कार्य को निरंतर जारी रखा।

स्नियुक्त हैं पांच कर्मचारी, तीन घंटे तक बंटता है भोजन

रामा सेवा दल समिति ने भूखे व बेसहारा लोगों की मदद के लिए भोजन बनाने हेतु पांच कर्मचारियों को स्थायी तौर पर इस कार्य से लगा रखा है। इन कर्मचारियों के साथ सेवा दल के अन्य सदस्य सुबह चार बजे से खाना तैयार करने में जुट जाते हैं। इसके बाद सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक ट्रेन में बैठे यात्रियों, रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों और भूखे व बेसहारा लोगों को नि:शुल्क रोटी-सब्जी वितरित की जाती है।

विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

‘भारतीय रेल’ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में छोटे बड़े करीब 8,500 रेलवे स्टेशन है जहां से लगभग 22 मिलियन लोग हर रोज सफर करते हैं। देश में रेल पटरी का विस्तार 92,081 किलोमीटर तक है, जो 66,687 किलोमीटर को एरिया कवर करती हैं। भारत में कई रेलवे स्टेशन हैं।

Share this: