Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अरे बाप ! यह सींग वाला सांप कहां से आ गया, यकीन नहीं तो आप भी देखिए…

अरे बाप ! यह सींग वाला सांप कहां से आ गया, यकीन नहीं तो आप भी देखिए…

Share this:

Amazing Snake : Biology  के Zoology  ब्रांच में हम प्राणियों (Animals) का अध्ययन (Study) करते हैं। सांप (Snakes) रेप्टाइल (Reptile) क्लास में आते हैं। सभी रेप्टाइल्स की स्टडी हम हरपेटोलॉजी (Herpetology) में करते हैं। सांपों की स्टडी सरपेंटोलॉजी (Serpentology) में की जाती है। इसमें दुनिया की सभी प्रजातियों के सांपों के बारे में अपडेट रिसर्च किया जाता है। अमूमन हम सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें देखा करते हैं, मगर आज जिस सांप के बारे में हम बता रहे हैं, वह अजूबा है। सींग (Horn) वाला सांप।  वीडियो में सांप की सींगें (Horned Snake) दिखाई दे रही हैं। लोगों को सींग वाले सांप का ये हैरान करनेवाला वीडियो खूब पसंद आ रहा है। 

कुछ लोगों ने कहा, नकली

शायद आपने सींग वाले सांप के बारे में नहीं सुना होगा या नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया  वायरल सींग वाला सांप ज़मीन पर भागता दिखाई दे रहा है। लोगों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि सांप की भी सींग होती हैं। इस वजह से यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग तो इसे नकली भी बता रहे हैं।

बिल्कुल असली है यह वीडियो

 बता दें यह वीडियो बिल्कुल असली है और ये सींग वाला सांप भी असली है. दरअसल, ये बात सच है कि सांप के भी सींग होते हैं. किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। रेगिस्तान में एक विशेष प्रजाति का सांप पाया जाता है। इसे वाइपर सांप कहां जाता है। रेगिस्तानी वाइपर सांप के सिर पर दो सींग होती हैं।

Share this: