Bharatpur Rajasthan latest news : राजस्थान के भरतपुर में प्रेम के लिए एक महिला शिक्षक ने पहले अपना लिंग परिवर्तन करवाया और फिर अपने ही स्कूल की छात्रा से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि शिक्षिका को छात्रा इतना ज्यादा भा गई कि वह ऐसा करने को विवश हो गई। शिक्षिका के पिता बीरी सिंह कुंतल ने बताया कि मेरी पांच बेटियां हैं, लेकिन कोई बेटा नहीं था। अब मुझे बेटा भी मिल गया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मीरा की हरकतें बचपन से ही लड़कों जैसी थीं। लिंग परिवर्तन कराने के बाद मीरा ने अपना नाम आरव रख लिया है।
मीरा वह कल्पना की प्रतिदिन होती थी मुलाकात
बताते चलें कि डीग के राजकीय माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वाली शारीरिक शिक्षिका मीरा पिछले तीन साल से स्कूल की छात्रा कल्पना को बहुत ज्यादा पसंद करती थी। कल्पना कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी है। वह तीन बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुकी है। शारीरिक शिक्षक होने के कारण मीरा और कल्पना का प्रतिदिन मिलना होता था। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन दोनों के परिजनों ने इजाजत नहीं दी, लेकिन दोनों अड़ी रहीं।
2019 में लिंग परिवर्तन का फैसला किया
इसके बाद मीरा ने साल 2019 में लिंग परिवर्तन करवाने का फैसला किया। उसने चार बार सर्जरी करवाई। लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया के बाद वह मीरा से आरव बन गया। उसकी चार बड़ी बहनें हैं। अब वह खुद मीरा से आरव बनकर चारों बहनों का भाई बन गया। शादी के बाद दोनों के स्वजन खुश हैं। आरव ने बताया कि मैं महिला कोटे से सरकारी स्कूल में शिक्षक बना था। कल्पना से शादी करने के लिए मैंने अपना लिंग परिवर्तन करवाया। अभी नौकरी के लिए सरकारी कागजों में नाम और लिंग परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहा हूं। महिला कोटे से नौकरी लगने के कारण अब निरंतरता बरकरार रखने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही अधिकारियों से भी मिल रहा हूं।
लिंग परिवर्तन के लिए चार बार हुई मीरा की सर्जरी
मीरा- कल्पना एक-दूजे से इतना ज्यादा प्यार करती हैं कि वह बिल्कुल अलग नहीं रह सकतीं। इसलिए परिवार की मंजूरी नहीं मिलने पर मीरा ने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने पर विचार किया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पुरुष बनने के लिए मीरा ने कुल चार सर्जरी करवाई हैं। दिसंबर. 2019 में उन्होंने पहली सर्जरी करवाई थी। इसके बाद समय-समय पर तीन और सर्जरी से मीरा को गुजारना पड़ा। सर्जरी के बाद मीरा ने अपना नाम आरव कुंतल रख लिया।
इसी महीने की है दोनों ने शादी
सर्जरी के बाद आरव व कल्पना ने इसी 4 नवंबर 2022 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली। शादी के बाद पत्नी कल्पना ने कहा कि जब आरव ने सर्जरी करवाई थी, उस वक्त मैं भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद थी। मैं शुरू से ही आरव को पसंद करती थी और उनसे ही शादी करना चाहती थी। अगर उन्होंने सर्जरी नहीं करवाई होती तो भी मैं उनसे ही शादी करती।
आरव को महिला कोटे से मिली थी शिक्षक की नौकरी
सर्जरी से पहले आरव महिला कोटे से सरकारी स्कूल में शिक्षक बने थे। लेकिन अब पुरुष बनने के बाद उन्हें नौकरी कायम रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से वह नौकरी के लिए कागजों में नाम और सेक्स बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं।