Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing : इस लड़की ने जब रेलवे स्टेशन पर शुरू कर दिया स्टंट,इसके बाद..

Amazing : इस लड़की ने जब रेलवे स्टेशन पर शुरू कर दिया स्टंट,इसके बाद..

Share this:

Amazing Stunt Of Girl On Railway Station, People Became Surprised, Started Clapping, Viral Video Reveals: देश दुनिया की बहुत सारी बातें जो मीडिया में अमूमन नहीं आतीं, सोशल मीडिया पर वायरल होकर पॉपुलर बन जाती हैं। सामान्य रूप से हम सोशल मीडिया पर रोज़ाना बहुत से वीडियो देखते हैं। इनमें कई वीडियो हमारे लाइक और कमेंट से अधिक पॉपुलर हो जाते हैं आजकल सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन पर एक लड़की के स्टंट का वीडियो इसी तरह पॉपुलर हो रहा है। 

ताली बजाने लगता है लड़का

वीडियो में लड़की कुछ ऐसा ही गजब का परफॉर्मेंस दिखा रही है।  यूं तो उसका परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है, लेकिन वहां मौजूद लोगों में एक लड़का ऐसा गजब का है कि वो ताली भी बजाने लगता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किस तरह से प्लेटफॉर्म पर ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने लगती है . लड़की कूदती हुई आती है और पथरीली ज़मीन पर ही फ्लिप करके स्टंट दिखाना शुरू कर देती है. आप भी उसकी इस हिम्मत को देखकर दंग रह जाएंगे कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. हालांकि वहां मौजूद लोगों में से एक लड़का ताली भी भी बजाने लगता है, मानो वो कोई सर्कस देख रहा हो।

लाखों लोगों ने देखा यह वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ar_banjara_status नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए बहुत से लोगों ने कहा कि इसे सर्कस में जाना चाहिए। वहीं एक यूज़र का ये भी कहना था कि ये दिल्ली मेट्रो से आई है क्या। हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना किस रेलवे स्टेशन की है।

Share this: