Latest news and story : सामान्य तौर पर हम जहां छोटी-छोटी खुशियों पर फुले नहीं समाते, वहीं दक्षिणी चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग प्रांत के एक शख्स ने लाटरी के माध्यम से उसके खाते में आई ढाई अरब की धन राशि का राज स्वयं में ही सिर्फ इसलिए दफन रखा कि उसकी पत्नी इतना पैसा पाकर घमंडी और आलसी तथा उसका पुत्र पढ़ाई छोड़कर बेगाड़ी न करने लगे। उसने इस राशि का चेक तक ग्रहण करने के लिए आयोजित समारोह में मास्क पहनकर पहुंचा, ताकि परिवार का कोई सदस्य उसे पहचान न लें।
लगभग 2 अरब 50 करोड़ रुपये लाटरी में जीते
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने लॉटरी में 220 मिलियन युआन ( लगभग 2 अरब 50 करोड़ रुपये) जीते। उसने लॉटरी के 40 टिकट खरीद रखे थे, जिनमें से सात ने उसकी किस्मत बदल डाली। विजेता को इस एवज में प्रति टिकट 5.48 मिलियन युआन का भुगतान गत 24 अक्टूबर को गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की ओर से किया गया।
पेशा कब्र खोदने का, सोच बड़ी
पेशे से कब्र खोदने का काम करने वाले इस शख्स की सोच बहुत बड़ी है। लॉटरी की यह रकम मिलने के बाद उसने चैरिटी के लिए तत्काल पांच करोड़ रुपये दान कर दिए। कार्टून का कास्ट्यूम पहनकर इनाम लेने पहुंचे इस शख्स (पिक बायदू) के अनुसार, पैसों के उपयोग को लेकर योजना बनाने में उसे कुछ समय लगेगा। दान के अलावा 43 मिलियन युआन टैक्स कटने के बाद उसके खाते में फिलहाल एक अरब 93 करोड़ रुपये मौजूद हैं।