Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing: सो रहा था युवक, कंबल में चुपचाप घुस गया कोबरा, नजर पड़ी तो…

Amazing: सो रहा था युवक, कंबल में चुपचाप घुस गया कोबरा, नजर पड़ी तो…

Share this:

Amazing, young boy boys sleeping, cobra silently entered in his blanket, when boy saw, imagine what happened : सांप कैसे कब कहां पहुंच जाएं, यह कोई नहीं बता सकता। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिरोंजा गांव में एक युवक अपने कंबल में सांप छिपा हुआ देखकर दंग रह गया। ये सांप कोई आम सांप नहीं था, बल्कि एक काला विषैला कोबरा (black venomous cobra) था। पूरी रात उसके बिस्तर के अंदर पड़ा रहा। सुबह करीब 6 बजे जब उसने कंबल हटाया, तो उसने एक विशाल काले नाग को दुबके और फुंफकारते हुए पाया। वह चिल्लाते हुए घर से बाहर भागा, कंबल को बिस्तर के एक तरफ फेंक दिया, जबकि सांप अभी भी कंबल से चिपका हुआ था।

इस तरह से आपने अपना फन उठाया

घटना के एक वीडियो में कंबल के अंदर छिपे सांप को दिखाया गया है। जब युवक ने कंबल थपथपाया, तो कोबरा ने गुस्से में अपना फन उठाया। घबराए हुए युवक ने जल्दी से एक सांप बचावकर्ता का नंबर डायल किया, जिसने एक छड़ी की मदद से सांप को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बाद में, वीडियो में सांप को बचाने वाले को कोबरा को घर के बाहर ले जाते हुए और अपने नंगे हाथों में पकड़े हुए दिखाया गया है।

Share this: