Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और यहां मुस्लिम दंपती ने हिंदू संत को घर बुलाकर की उनकी पूजा-अर्चना, ओम नमः शिवाय का जाप भी किया

…और यहां मुस्लिम दंपती ने हिंदू संत को घर बुलाकर की उनकी पूजा-अर्चना, ओम नमः शिवाय का जाप भी किया

Share this:

karnatak news : कर्नाटक में एक और जहां हिंदू-मुस्लिमों के बीच एकता तार-तार हो चुकी है। वे एक- दूसरे से बदला लेने के लिए हत्या और छूरेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं कर्नाटक के ही गडग जिले में एक मुस्लिम दंपती ने हिंदू संत को घर आमंत्रित किया। परिवार के सदस्यों ने संत के चरणों की पूजा की और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया। गडग शहर के हुडको कालोनी में रहने वाले सिकंदर बड़ेखान ने धारवाड़ जिले के क्याराकोप्पा में ओंकार आश्रम के स्वरूपानंद स्वामी को आमंत्रित किया। 

कई मुस्लिम परिवार स्वरूपानंद स्वामी के अनुयायी

सेवानिवृत प्रोफेसर बड़ेखान कई वर्ष से स्वामीजी को अपने घर बुला रहे हैं। जिले के कई मुस्लिम परिवार स्वरूपानंद स्वामी के अनुयायी हैं। उत्तर कर्नाटक का यह क्षेत्र धार्मिक सहिष्णुता और भाई चारे के लिए जाना जाता है। यहां के अधिकांश गांवों में हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के अगल-बगल प्यार से रहते हैं। उल्लेखनीय है कि लोगों के एक समूह के विरोध के बावजूद अधिकारियों ने करगा उत्सव के दौरान बेंगलुरु में दरगाह तक धार्मिक जुलूस की परंपरा को बनाए रखा था। बेलुर की ऐतिहासिक चेन्नाकेश्वर रथ यात्रा शुरू करने से पहले कुरान का पाठ किया जाता है। इसका भी लोगों का एक समूह विरोध करता रहा है। समाज में एकता का संदेश देने के लिए लोग मुस्लिम परिवारों और हिंदू संतों का उत्साह से समर्थन करते हैं।

Share this: