National news, Chennai News : आप ही बताएं, अगर अचानक आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए आ जाएं तो क्या होगा। आपके होश उड़ जाएंगे, आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। एक ऐसी ही शॉकिंग खबर चेन्नई क राजकुमार की है, जो पेशे से एक कैब ड्राइवर है। वाकया नौ सितंबर का है। उसके खाते में कोई एक-दो करोड़ नहीं, 100-200, 500-1000 करोड़ भी नहीं, पूरे के पूरे 9,000 करोड़ रुपये आ गए। इसके बाद क्या हुआ, बताते हैं…
भरोसा नहीं हुआ तो दोस्त के खाते में भेजे 21 हजार
इतनी बड़ी रकम देखकर पहले उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। उसके होश उड़ गए। क्या उसके खाते में वास्तव में इतनी बड़ी राशि है, इसकी पुष्टि के लिए उसने तत्काल अपने दोस्त के अकाउंट में 21,000 रुपये की छोटी राशि भेजी, उसके बाद उसे भरोसा हुआ। हालांकि, राजकुमार की यह खुशी कुछ ही क्षणों की थी क्योंकि बैंक ने इस राशि को तत्काल जब्त कर लिया।
एचडीएफसी बैंक ने 100 से ज्यादा ग्राहकों के खाते में डाल दिए थे 13-13 करोड़ रुपए
पिछले साल भी एक ऐसी ही घटना घटी थी। तब तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक ने अपने 100 से ज्यादा ग्राहकों के खाते में 13-13 करोड़ रुपये डाल दिए थे। ग्राहकों के पास बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पैसे डाले जाने का मैसेज जैसे ही आया, उन्हें लगा कि उनकी लॉटरी लग गई। लेकिन, जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उनकी खुशी हवा हो गई, क्योंकि बैंक उसे उतनी ही तेजी से खींच लिया। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कारनामा देखते ही देखते वायरल हो गया और समाचार पत्रों में छा गया।