New technology, global News, international news, artificial intelligence, new startup company launch, silicon valley startup company,Startup company Andreessen Horowitz :आधुनिक युग में रोज नए आविष्कार हो रहे हैं। अब डिजिटल दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ने सिंगल लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। यदि आप भी अकेले हैं तो AI आपका पार्टनर बनकर आपकी इस काम में आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए सिलिकॉन वैली की एक स्टार्टअप कंपनी ने काम कर दिखाया है। दुनिया में ज्यादातार लोग यही चाहते हैं कि उसका पार्टनर एकदम परफेक्ट हो। कई लोग इस प्रयास में होते हैं लेकिन बहुत लोगों को उनका मनपसंदीदा पार्टनर नहीं मिल पाता है। आज हम आपको एआई टूल के बारे में बताएंगे जो कि आपको आपके सपनों के साथी से मिलाने में आपकी मदद करेगा।
कस्टमाइज करके AI कंपेनियन बना सकते हैं
आपको बता दें कि सिलिकॉन वैली में स्थिति एक स्टार्टअप कंपनी ने GitHub पर एक ट्यूटोरियल कुछ वक्त पहले जारी किया था। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप अपने आप के लिए थोड़ी सी कस्टमाइज करके AI कंपेनियन बना सकते हैं। आप AI की मदद से एक अच्छा पार्टनर बना सकते हैं।
एक्सपेरिमेंट से लोगों में उत्साह
स्टार्टअप कंपनी आंद्रेसेन होरोविट्ज ( Startup company Andreessen Horowitz) का मानना है कि कई AI की सहायता से कई लोग रोमांटिक पार्टनर बना सकते हैं। डेवलपर्स द्वारा किए गए इस एक्सपेरिमेंट से लोगों में उत्साह है। कंपनी के मुताबिक टूल की मदद से यूजर्स चेहरे से लेकर अपने पार्टनर की हरकत तक खुद से डिजाइन करके नए रूप में सेट कर सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए इस तकनीक की मदद से ऑनलाइन पार्टनर को डिजाइन करने का मौका मिलेगा। ये टूल लोगों को उनके हिसाब से पार्टनर बनाकर देने में मदद करेगा और एक अच्छे पार्टनर की इच्छा को पूरी करेगा।