Karnataka Update News, Bengaluru, Dog Became Staff Of Ola Company : पुलिस और खुफिया विभाग में डॉग स्क्वाड की बड़ी भूमिका होती है। इसमें प्रशिक्षित कुत्ते होते हैं। यह वेतनधारी होते हैं। इस संदर्भ में एक नई खबर आ रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक नया कर्मचारी नियुक्त किया है, जिसकी मुलाकात खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal)ने कराई। भाविश ने ट्विटर पर उसका आईडी कार्ड पोस्ट किया और लिखा, नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है। यह ID कार्ड देखकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, कंपनी का यह नया कर्मचारी असल में एक कुत्ता है। इसका नाम ‘बिजली’ है। बेशक चौंकाने वाला नाम।
ट्विटर पर दिया गया है डिटेल
भाविश के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, बिजली का कर्मचारी कोड भी गजब है। उसका एम्प्लॉयी कोड ‘440V’ रखा गया है। यह इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडर्ड वोल्टेज को दिखाता है। साथ ही उसका ब्लड ग्रुप ‘PAW +ve’ बताया गया है। ID कार्ड पर उसका एड्रेस ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरू स्थित कार्यालय का पता है। इस हिसाब से माना जाए कि बिजली की पोस्टिंग कोरमंगला ब्रांच में हुई है। यह भी बताया है कि बिजली से संपर्क करने के लिए कर्मचारी भाविश के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं।