Maharashtra News Story, Nagpur, Farmer, Pregnant From 36 Years, Now Well After Surgery : कभी-कभार मेडिकल साइंस के क्षेत्र में डॉक्टरों के सामने ऐसे जटिल केस भी सामने आ जाते हैं कि वे आश्चर्यचकित रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर से आया है। यहां एक 60 का किसान लगभग 36 सालों तक प्रेग्नेंट रहा। डॉक्टर पहले तो शख्स का बढ़ा हुआ पेट देखकर उसको ट्यूमर समझते रहे थे, लेकिन बाद में सच्चाई जानकर उनको भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता लगा कि शख्स के पेट में एक नहीं, बल्कि जुड़वां भ्रूण पल रहे थे। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके पेट से दोनों भ्रूणों को निकाला। ऑपरेशन के बाद फिलहाल किसान पूरी तरह से ठीक है और एक हेल्दी लाइफ जी रहा है। किसान का नाम संजू भगत है।
धीरे-धीरे शुरू हुआ था पेट बढ़ना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती दौर में किसान का पेट धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया। आगे उसको सांस फूलने जैसी कुछ बीमारियां भी हो गईं। किसान की बचपन की यह बीमारी उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती गई और उसका पेट काफी बाहर आ गया। बढ़ा हुआ पेट देखकर लोग उसकी मजाक बनाने लगे और उसको प्रेग्नेंट मैन कहकर चिढ़ाने लगे। उनको क्या मालूम था कि उनका प्रेग्नेंट मैन कहना एक दिन सच साबित होगा।
1999 की है घटना
मीडिया रिपोर्ट में यह घटना 1999 की बताई गई है। सफल सर्जरी के बाद किसान एक हेल्दी लाइफ जी रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, यह अपने आप में एक विचित्र घटना है। किसान के पेट में मृत भ्रूण मिले थे, जिनको सर्जरी के माध्यम से बाहर निकाला गया। यह केस बेहद दुर्लभ मेडिकल कंडीशन था, जिसको वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम कहा जाता है। इस तरह के केस 5 लाख में कोई एक पाया जाता है।