Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Be Alert : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर काम निपटाने का बना लें प्लान

Be Alert : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर काम निपटाने का बना लें प्लान

Share this:

National News Update, Delhi, Bank Holiday in May 2023 वित्त वर्ष 2023-24 का पहला महीना खत्म हो रहा है चंद दिनों में मई महीना शुरू हो जाएगा इस महीने होते ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने के बैंक बैंक अवकाश की पूरी सूची जारी कर दी है। यहां आपको भी मई माह में कुछ जरूरी बैंक संबंधित कामकाज निपटाने हैं तो अभी से इसकी प्लानिंग तैयार कर लें, क्योंकि मई माह में अलग-अलग राज्यों में कुल 12 दिन बैंक अवकाश रहेगा। बैंक में छुट्टियों की संख्या एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। 

जारी रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा 

हालांकि बैंक अवकाश होने की स्थिति में भी आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कुछ काम पूरे कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। नकद निकासी के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं।

राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट

1 मई : महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।

5 मई : बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला , और श्रीनगर में बैंक अवकाश रहेगा।

7 मई : रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

9 मई : रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

13 मई : देशभर में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

14 मई : रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

16 मई : सिक्किम में स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।

21 मई : रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

22 मई : महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

24 मई : काजी नजरुल इस्लाम जयंती के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

27 मई : चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

28 मई : रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।

Share this: